• Chhattisgarh
  • सराफा कारोबारी पर जानलेवा हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हमलावर फरार

सराफा कारोबारी पर जानलेवा हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हमलावर फरार

2 days ago
13

बिलासपुर। न्यायधानी में एक सराफा कारोबारी पर जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में कारोबारी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कारोबारी पर यह हमला जमीन सीमांकन के दौरान हुआ. यह मामला कोटा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, रितेश ज्वेलर्स के संचालक रितेश सलूजा जमीन सीमांकन के लिए कोटा के पास पहुंचे हुए थे. इस दौरान अजय सिंह और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते कारोबारी रितेश सलूजा पर हमला कर दिया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया और रितेश लहूलुहान होकर गिर पड़े. जिन्हें इलाज ले लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हमले के बाद अजय सिंह और उसके साथी मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामले में कोटा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तालाश में जुटी हुई है

 

Social Share

Advertisement