• Chhattisgarh
  • आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मीरानिया की मौत पर सीएम साय ने जताया दुख, अधिकारियों को हर संभव सहयोग के दिए निर्देश

आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मीरानिया की मौत पर सीएम साय ने जताया दुख, अधिकारियों को हर संभव सहयोग के दिए निर्देश

1 day ago
10

रायपुर. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया की मौत हो गई. सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है. सीएम ने कहा, दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. अधिकारियों को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं. आतंकियों द्वारा किए गए इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

वहीं कलेक्टर गौरव सिंह, एसपी लाल उमेद सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप दिनेश मिरानिया के परिजनों से मुलाकात करने समता कॉलोनी पहुंचे. अफसरों ने परिवार के सदस्यों से फोन पर बात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद की भी बात कही.

 

Social Share

Advertisement