• Chhattisgarh
  • अवैध वसूली और ब्लैकमेल करने के मामले में अखलेश खटोड उर्फ अखिलेश जैन पर आरोप, रायपुर एसएसपी से की गई शिकायत

अवैध वसूली और ब्लैकमेल करने के मामले में अखलेश खटोड उर्फ अखिलेश जैन पर आरोप, रायपुर एसएसपी से की गई शिकायत

7 days ago
25

रायपुर। राजधानी रायपुर के टैगोर नगर निवासी और गोल बाजार के बड़े व्यवसायी विजय कुमार जैन ने अपने आप को पत्रकार बताने वाले अखलेश खटोड उर्फ अखिलेश जैन पर ब्लैकमेलिंग कर रकम उगाही करने और उनके व्यवसायिक परिसर के गल्ले से दो लाख रुपए निकाल लें जाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में रायपुर एसएसपी को लिखित रूप से शिकायती आवेदन भी प्रस्तुत कर दिया है।

इस व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी राजधानी के कुछ बड़े कारोबारियों से अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग की शिकायते सामने आई थी। जिस पर पत्राचार भी किया गया था। ये जिस मिडिया संस्थान नवभारत टाईम्स का नाम लेकर ब्लैकमेलिंग का काम करता था, उन्होंने सीधे तौर कहा है कि इनसे संस्थान का कोई लेना-देना नहीं है। और इस व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार के पत्राचार का कानूनी अधिकार ही नहीं था। इसके द्वारा नवभारत टाईम्स का लेटरहेड का उपयोग कर राज्य एवं केन्द्र के वरिष्ठ अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री और कई मंत्रीगणों से फर्जी शिकायतें की गई है। जो एक बड़ी जांच का विषय है। इन सब मामलों पर भी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों ने इसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की तैयारी पूरी कर ली है।

व्यवसायी विजय कुमार जैन ने शिकायत आवेदन में लिखा है कि लगातार कुछ दिनों से एक व्यक्ति अलकेश खटोड़ उर्फ अखिलेश जैन नामक एक शख्स जो अपने आप को पत्रकार बताता है उसके द्वारा उनके व्यवसायी परिसर में आकर डराया धमका रहा है। व्यवसायी विजय कुमार जैन का कहना है कि उनके व्यापारिक परिसर में उन्हें अखलेश खटोड द्वारा उन्हें झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी जाती है और कहा जाता है कि उसके बड़े पुलिस के आला अधिकारियों से अच्छे सम्बन्ध हैं और मैं (अखलेश खटोड) पुलिस के अधिकारियों से जैसा चाहूं वैसा काम करवा सकता हूं तथा कोई भी अपराध दर्ज कराकर तुझे जेल भेजवा सकता हूं।

व्यापारी विजय कुमार जैन ने शिकायत पत्र में यह भी लिखा है कि अखलेश खटोड द्वारा पत्रकार होने के नाते कहा कि अपने मोबाईल और समाचार पत्र व्हाटस्अप में ऐसा खबर चलाउंगा जिससे तू इतना ज्यादा बदनाम हो जायेगा या तो शहर छोड़ देगा या परिवार सहित आत्महत्या कर लेगा। तेरे पुरे परिवार को मैं इतना बदनाम कर दूंगा कि तू पुरे जैन समाज में कही भी मुह दिखाने लायक नहीं रहेगा। और ऐसा प्रचार करूंगा और वीडियो चलाउंगा कि मैं मर रहा हूं, उसका कारण भी तू होगा। इतना ज्यादा बदनाम कर दूंगा तु कहीं मुह दिखाने लायक नहीं रहेगा। विजय कुमार जैन का पत्र में यह भी कहना है कि अखलेश खटोड ने इतना ज्यादा डराया धमकाया जिससे मैं डरने लगा तथा अखलेश खटोड ने उनके दुकान के गल्ले से 2 लाख रुपए नगद निकाल कर ले गए और मैं डर से उन्हें कुछ भी नही कह पाया।
व्यापारी विजय कुमार जैन ने आगे पत्र में यह भी कहा है कि एक दिन उनका आदमी मुझे फोन किया जिसका नंबर 9993732578 था जिसने फोन पर कहा कि मैं अखलेश से का साथी पत्रकार हूं और टैगोर नगर चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने मैं अपने घर जा रहा था वहां मुझे रोका गया और दुकान की बिक्री का 2 लाख रुपए गाड़ी में रखा था उसे निकाल लिया गया और उस शख्स ने यह कहा कि अखलेश सर ने कहा है कि रकम ले लेना नही तो जानते हो ना कि अखलेश सर क्या कर सकते हैं।
विजय कुमार जैन का यह भी कहना है कि अब भी लगातार व्हाट्सएप कॉल पर जिसका नंबर 7000****05 है से कॉल करता है और परेशान करता है। मेरे द्वारा जब उसका नंबर ब्लॉक कर दिया गया तब भी नये नंबरों से मैसेज कर और अलग अलग विडियों चलाकर मुझे मानसिक रूप से लगातार परेशान कर रहा है।

Social Share

Advertisement