• Chhattisgarh
  • बीजेपी सरकार के 1 साल पुरे: इधर कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर घेरा, कहा- भाजपा की सरकार सभी व्यवस्थाओं में फेल

बीजेपी सरकार के 1 साल पुरे: इधर कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर घेरा, कहा- भाजपा की सरकार सभी व्यवस्थाओं में फेल

2 weeks ago
10

 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को 13 दिसंबर को 1 साल पूरे हो गए। इस दौरान भाजपा जहां इसे प्रदेश में सुशासन के रूप में मना रही है तो वहीं कांग्रेस के द्वारा बढ़ते अपराध किसानों की परेशानी सहित अन्य मुद्दों को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर में भी जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

बिलासपुर के नेहरू चौक में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में 2 घंटे तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मौन धारण कर विरोध जताया। धरना प्रदर्शन खत्म होने के बाद कांग्रेसियों ने कहा कि जिस तरह से 1 साल में प्रदेश में अपराध बढ़ा है वह प्रदेश की खुशहाली में ग्रहण लगा रहा है। इसके अलावा किसानों को धान बेचने में खासी परेशानी हो रही है, भाजपा की सरकार सभी व्यवस्थाओं में फेल है। ऐसे में जिस तरह से भाजपा एक साल की उपलब्धि का जश्न मना रही है वह दिखावा है और भाजपा को नैतिकता के तौर पर यह नहीं करना चाहिए। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेसी अपना विरोध जता रहे हैं आने वाले समय में सरकार को जगाने के लिए इस तरह के धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहेंगे।

 

Social Share

Advertisement