- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में गुस्साए हेडमास्टर ने लेडी बीईओ पर फेंकी फाइल, गला दबाया… इस काम के लिए बना रहा था दबाव
छत्तीसगढ़ में गुस्साए हेडमास्टर ने लेडी बीईओ पर फेंकी फाइल, गला दबाया… इस काम के लिए बना रहा था दबाव
3 weeks ago
13
0
रायपुर। अभनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) से प्रधान पाठक (हेडमास्टर) ने मारपीट की है। अभनपुर थाने में महिला बीईओ की रिपोर्ट पर आरोपी राजन बघेल के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
शिक्षा कार्यालय अभनपुर में पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, सोमवार सुबह 11.30 बजे ग्राम परसदा पूर्व माध्यमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक राजन बघेल पहुंचा। वह अपने सीआर में श्रेणी की मार्किंग के लिए आया था।