• breaking
  • Chhattisgarh
  • वर्दी की आड़ में गांजा की तस्करी! GRP के चार कांस्टेबल बर्खास्त, जांच में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

वर्दी की आड़ में गांजा की तस्करी! GRP के चार कांस्टेबल बर्खास्त, जांच में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

1 month ago
10

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर है. यहां वर्दी की आड़ में गांजा तस्करी मामले में शामिल जीआरपी (Government Railway Police Force) के चार आरक्षकों को नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है. रेल पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने चारों आरक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. ये सभी रायपुर इकाई में तैनात थे.

ये है मामला 

यह मामला तब सामने आया जब अक्टूबर माह में 10 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को पकड़ा गया था. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि जीआरपीएफ के कुछ आरक्षक गांजा तस्करी में शामिल थे. इसके बाद रेल उप पुलिस अधीक्षक एस.एन. अख्तर ने इस मामले की जांच शुरू की.

जांच में चौंकाने वाले खुलासे

जांच के दौरान पाया गया कि यह चारों आरक्षक रायपुर इकाई में तैनात थे और अवैध गतिविधियों में लिप्त थे. इन आरक्षकों में सौरभ नागवंशी, मन्नू प्रजापति, संतोष राठौड़ और लक्ष्मण गाईन हैं. जांच में इन आरक्षकों की अवैध गतिविधियों की पुष्टि हुई है. उनके बैंक खातों में करोड़ों रुपये जमा पाए गए और कई संदिग्ध ट्रांजेक्शन भी सामने आए हैं.

प्रशासन का सख्त रुख

रेल पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने इस घटना पर सख्त कदम उठाते हुए कहा कि वर्दी की आड़ में अवैध गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. इस कार्रवाई का उद्देश्य पुलिस बल की साख को बनाए रखना और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना है. यह घटना न केवल पुलिस विभाग बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ा सबक है कि कानून के रखवालों को भी कानून से ऊपर नहीं समझा जा सकता है.

Social Share

Advertisement