• breaking
  • Chhattisgarh
  • इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, रायपुर में करनी पड़ी थी इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, रायपुर में करनी पड़ी थी इमरजेंसी लैंडिंग

1 month ago
18

रायपुर: इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने आज सुबह नागपुर कोलकाता इंडिगो में बम होने की अपवाह फैलाई थी, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट में करवाई गई थी। विमान में 187 यात्री सहित 6 क्रू सदस्य थे। पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपी अनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि आज रायपुर में 8.40 बजे सूचना मिली कि इंडिगो फ्लाईट संख्या 6E.812 विमान जो नागपुर से कलकत्ता के लिये विमान भरा था जिसमें एक यात्री अनिमेष मंडल ने विमान के अंदर मुख्य केबिन क्रू के सदस्य को विमान मे बम होने की सूचना दी। जिसपर विमान को तत्काल स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर मे आपातकालीन लैंडिंग करवाकर सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस की टीम द्वारा सम्पूर्ण चेक किया गया।

चेकिंग पर वायुयान/यात्री/सामानों मे कोई विस्फोटक/संदिग्ध वस्तु नहीं मिला। यात्री द्वारा विमान मे ’’विस्फोटक सामग्री और फ्लाईट क्रैश हो जाने‘‘ की गलत सूचना दिया गया था, इसके बाद आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 351(4) भारतीय न्याय संहिता एवं नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुध्द गैर कानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम 1982 की धारा 3(1), (घ) का कारित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर आरोपी अनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। आरोपी नागपुर का रहने वाला है।

Social Share

Advertisement