• breaking
  • Chhattisgarh
  • 72 साल पुराने अखाड़े को ध्वस्त करने के मामले में विवाद गहराया, FIR दर्ज करने की उठी मांग

72 साल पुराने अखाड़े को ध्वस्त करने के मामले में विवाद गहराया, FIR दर्ज करने की उठी मांग

2 months ago
16

छत्तसीगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के कोसा, कांसा, कंचन और कला की नगरी चांपा में 72 वर्ष पुराने हनुमान व्यायामशाला अखाड़ा को बिना सुचना धराशायी किए जाने के मामले में विवाद गहराता नजर आ रहा है. मामले में व्यायामशाला के अध्यक्ष व राष्ट्रीय सर्व यादव सामाज के एक प्रतिनिधिमण्डल समेत छत्तीसगढ़ कुस्ती संघ के सदस्यों ने मामले की निंदा करते हुए जिले के कलेक्टर से शिकायत की है. प्रतिनिधिमण्डल ने SDM को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है.

शिकायत लेकर पहुंचे प्रतिनिधिमण्डल के लोग

अयोध्या के राजा के कहने पर हुआ था गठन

व्यायामशाला की स्थापना पहलवान स्वर्गीय गुरूजी मोहितराम यादव ने सन 1952 में अयोध्या के महाराज और तापसी बाबा के निर्देश पर किया था. तब से लेकर अब तक 72 वर्षो में अखाड़े ने कुश्ती को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई है.

बिना सूचना के तोड़ा गया अखाड़ा

धर्मशाला के अध्यक्ष गिरधारी यादव ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा धर्मशाला व व्यायामशाला को बिना सूचना के धराशायी कर दिया है. जहां पर हनुमान जी कि मूर्ति व गुरूजी मोहितराम कि मूर्ति भी दब गई है. इससे पूरे प्रदेश के कई संगठनों में आक्रोश पनप रहा है.

Social Share

Advertisement