- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CM कार्यक्रम के बाद BJP नेताओं की देर रात शराब पार्टी! रोकने पहुंचे थानेदार सहित दो आरक्षक सस्पेंड
CM कार्यक्रम के बाद BJP नेताओं की देर रात शराब पार्टी! रोकने पहुंचे थानेदार सहित दो आरक्षक सस्पेंड
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में लॉ एंड ऑर्डर की एक बार फिर स्थिति बन गई. इस बार भाजपा नेताओं की शराब पार्टी की वजह से थानेदार सहित दो आरक्षकों को सस्पेंड किया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यक्रम के बाद भाजपा के नेता पलारी थाना के सामने बस स्टैंड में शराब पार्टी कर रहे थे. अपनी गाड़ी में तेज साउंड में अश्लील गाने बजा रहे थे, जिनको पुलिस रोकने गई थी. इधर कार्रवाई के बाद से पुलिस में आक्रोश है.
बस्तर तबादले की दे रहे थे धमकी
नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा और पलारी पुलिस के बीच विवाद का मामला सामने आया है. पलारी थाने के सामने बस स्टैंड में हुल्लड़ से परेशान लोगों की शिकायत पर पुलिसकर्मी लोगों को शांत कराने गए थे. आरोप है कि दारू पार्टी और अश्लील गाने को लेकर पुलिस कर्मियों और भाजपा नेता के बीच विवाद हो गया.
आरोप है कि जहां एक तरफ पुलिसकर्मी वर्दी की गर्मी दिखाते दिखे, वहीं दूसरी ओर सत्ता का धौंस दिखाते हुए भाजपा नेताओं ने थाने का घेराव कर दिया.उच्च अधिकारियों को इस बात की जब जानकारी हुई तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल थाने पहुंची.मामला देर रात तक चलता रहा.
पुलिस की जांच शुरू
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के थाना पलारी में घटित मारपीट की घटना ओर गंभीर अनुशासनहीनता की शिकायत पर थाना पलारी में पदस्थ निरीक्षक केसर पराग बंजारा, आरक्षक क्रमांक 706 राममोहन राय और आरक्षक 564 मनीष बंजारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र बलौदा बाजार सम्बद्ध किया गया है. निलंबन अवधि में अपचारी निरीक्षक और आरक्षकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. वहीं इस घटना की जांच के लिए राजेश श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बलौदा बाजार को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है.