- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भाजपा ने पोस्टर के जरिए भूपेश बघेल पर किया हमला, बैज का पलटवार, कहा- जब भाजपा विफल होती है, तो दूसरों को देती है दोष…
भाजपा ने पोस्टर के जरिए भूपेश बघेल पर किया हमला, बैज का पलटवार, कहा- जब भाजपा विफल होती है, तो दूसरों को देती है दोष…
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी का कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर वार जारी है. ताजा घटनाक्रम में पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए पोस्टर जारी किया है. इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि जब भी भाजपा विफल होती है, तो दूसरों को दोष देती है.
छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में पोस्टर जारी किया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपराधियों से साठगांठ का आरोप लगाते हुए लिखा है ‘अपराधियों का आका – ठगेश काका’.
इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि जब भी भाजपा विफल होती है, तो दूसरों को दोष देती है. अपराध रोकने की बात छोड़ दीजिए. वहीं गुरुवार को वैशाली नगर भाजपा विधायक रिकेश सेन के युवक का जबड़ा पकड़ते वायरल वीडियो के हवाले से कहा कि अगर कोई जनता अपने जनप्रतिनिधि के पास जाती है, तो गला पकड़कर दादागिरी करते हैं.