• breaking
  • City
  • रायपुर में थाना प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर, कमलेश कुमार देवांगन होंगे पंडरी के नए टीआई

रायपुर में थाना प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर, कमलेश कुमार देवांगन होंगे पंडरी के नए टीआई

6 months ago
23

रायपुर। एएसपी संतोष सिंह ने तीन निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है. जारी आदेश के अनुसार, कमलेश कुमार देवांगन को पंडरी थाने के टीआई बनाए गए हैं. वहीं रविंद्र कुमार यादव को सरस्वती नगर थाना प्रभारी बनाए गए हैं. हरीश कुमार साहू को माना थाने से यातायात में पदस्थ किया गया है.

देखें लिस्ट –

Social Share

Advertisement