- Home
- Chhattisgarh
- पुरानी रंजिश में रायपुर में खूनी खेल, नाबालिग ने चाकू से नौ बार वार कर युवक की ली जान, सामने आई ये वजह
पुरानी रंजिश में रायपुर में खूनी खेल, नाबालिग ने चाकू से नौ बार वार कर युवक की ली जान, सामने आई ये वजह
रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में पुराने विवाद के चलते 19 वर्षीय नारायण देवांगन की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। इस हत्या का आरोप एक 17 वर्षीय किशोर पर है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस वजह से शुरू हुआ दोनों में विवाद
उरला थाना पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात लगभग नौ बजे बिरगांव के शुक्रवारी बाजार के पास हुई। नारायण देवांगन अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां खड़ा था, जब आरोपी किशोर वहां पहुंचा। दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ गया।
बताया जा रहा है कि नारायण अक्सर आरोपी को धमकी देता था, जिससे नाबालिग पहले से ही नाराज था। इसी बात को लेकर गुस्से में उसने अपने पास रखा चाकू निकालकर नारायण पर एक के बाद एक कुल नौ बार वार किया, जिससे नारायण की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया गया। अब पुलिस उससे घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर पूछताछ कर रही है।
सोशल मीडिया पर Reel बनाते थे दोनों
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी, मृतक नारायण और उनके अन्य साथी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते थे। सभी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त माने जाते थे, लेकिन नारायण का अक्सर आरोपी के साथ गाली-गलौज करना नाबालिग को नागवार गुजरा।
मंगलवार को भी नारायण ने उसके साथ अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे नाराज होकर नाबालिग ने बदला लेने की ठान ली। शराब के नशे में उसने नारायण को ढूंढ़ा और उसे संभलने का मौका दिए बिना चाकू से लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके।