• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर दक्षिण उपचुनाव : कांग्रेस ने आकाश शर्मा को मैदान में उतारा, PCC चीफ बैज बोले – सभी मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे, सुनील सोनी की निष्क्रियता का मिलेगा फायदा…

रायपुर दक्षिण उपचुनाव : कांग्रेस ने आकाश शर्मा को मैदान में उतारा, PCC चीफ बैज बोले – सभी मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे, सुनील सोनी की निष्क्रियता का मिलेगा फायदा…

2 months ago
14

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है. इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि आकाश युवा चेहरा है. युवा जोश है. पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. लोगों के बीच जाएंगे. जो नाराज हैं उनसे भी बात करेंगे. सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, सभी कार्यकर्ता जुटकर इस लड़ाई को लड़ेंगे और कांग्रेस को विजयी बनाएंगे.

पीसीसी चीफ बैज ने कहा, आकाश शर्मा को आलाकमान ने टिकट दिया है, उन्हें बहुत बहुत बधाई. आकाश युवा प्रत्याशी है. मजबूत चेहरा है. युवाओं के बीच अच्छी पकड़ है. दक्षिण विधानसभा में लगातार युवाओं के बीच में रहे हैं. कहीं ना कहीं उन्होंने पार्टी के लिए लगातार एनएसयूआई अध्यक्ष, युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में काम किया है, कहीं ना कहीं इसका फायदा पार्टी को मिलेगा.

दीपक बैज ने कहा, आकाश शर्मा ने पिछले समय भी टिकट मांगी थी. मौका नहीं मिल पाया था इसलिए पार्टी ने उन्हें मौका दिया है. पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. दक्षिण विधानसभा में हमारे पास लगभग 15 लोगों ने आवेदन दिए थे. 6 लोग मजबूत प्रत्याशी के रूप में हमारे पास रहे. हम लोगों को बहुत कठिन हुआ कि किस नाम पर हम लोग मुहर लगाए. निर्णय हाई कमान को करना है. हमने नाम भेज दिए थे. हाईकमान ने जो निर्णय लिया वही हमारे लिए मान्य है.

महापौर और पार्षद रहते सुनील सोनी ने कुछ नहीं किया : बैज

बैज ने कहा, भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को तय करना है कि बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में लड़ रहे हैं या भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है. क्षेत्र की जनता जानती है. सुनील सोनी सबसे निष्क्रिय प्रत्याशी हैं. महापौर और सांसद रहते हुए उन्होंने विधानसभा के लिए कुछ नहीं किया है. जनता के लिए कुछ नहीं किया है. पूरे तरीके से निष्क्रिय प्रत्याशी हैं. इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा. कांग्रेस मजबूती के साथ तैयारी कर रही है. इस समय जनता बदलाव चाहती है. इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को जरूर मिलेगा.

Social Share

Advertisement