- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सूरजपुर के SP हटाए गए, इस अफसर को मिली कमान, देर रात जारी हुआ आदेश
सूरजपुर के SP हटाए गए, इस अफसर को मिली कमान, देर रात जारी हुआ आदेश
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हुए हेड कांस्टेबल की पत्नी और नाबालिग बेटी की हत्या के बाद उपजे विवाद के बाद सूरजपुर SP का ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें हटाकर प्रशांत कुमार ठाकुर को ज़िम्मेदारी दी गई है. सोमवार की देर रात पुलिस मुख्यालय की तरफ से ये आदेश जारी हुआ है.
IG ने भी बनाई थी जांच टीम
बीते 13 अक्टूबर की रात हुए दोहरे हत्याकांड बाद पुलिस महकमे पर ही जिला बदर के आरोपी को संरक्षण देने के आरोप लगे थे. जिसके बाद सरगुजा रेंज के IG अंकित गर्ग ने जिले के बाहर के दो वरिष्ठ अधिकारियों ASP बलरामपुर इमानुएल लकड़ा , ASP कोरिया मोनिका ठाकुर की टीम बनाई थी. जिसमें अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे.
इसी बीच गृह विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सूरजपुर SP एम आर अहिरे को हटाकर नए पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर को जिले का कमान सौंपी है. इससे पहले प्रशांत ठाकुर सेनानी 5वीं बटालियन जगदलपुर में पदस्थ थे. सूरजपुर के एसपी रहे एमआर अहीरे को हटा कर उपपुलिस महानिरीक्षक यातायात नया रायपुर भेजा गया है.
सवालों के घेरे में थी पुलिस
मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को 2023 के विधानसभा चुनाव से पूर्व तत्कालीन कलेक्टर ने एक वर्ष के लिए जिला बदर की कार्रवाई की थी. इस दौरान कुलदीप को सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, समेत अन्य जिलों से बाहर रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन पुलिस के संरक्षण में यह शहर में ही घूमता रहा. कई सार्वजानिक कार्यक्रमों में भाग लेता भी दिखाई दिया था. बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस भी सवालों के घेरे में थीं.