• breaking
  • Chhattisgarh
  • किसानों के लिए खुशखबरी: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति ने शुरू की माइक्रो ATM की सुविधा, पैसे निकालने-जमा करने समेत मिलेगी 35 ऑनलाइन सुविधाएं

किसानों के लिए खुशखबरी: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति ने शुरू की माइक्रो ATM की सुविधा, पैसे निकालने-जमा करने समेत मिलेगी 35 ऑनलाइन सुविधाएं

4 months ago
30

किसान अब अपनी समितियों के माध्यम से माइक्रो एटीएम से 10 हजार रुपये तक की नकद जमा और निकासी कर सकेंगे. यह सुविधा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर, शोभा, कोयबा (बम्हनीझोला) के माध्यम से 1 सितंबर से शुरू की गई है.

Social Share

Advertisement