• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में IAS-IPS अफसरों का फिर हुआ ट्रांसफर, सूची में इन अफसरों के हैं नाम

छत्तीसगढ़ में IAS-IPS अफसरों का फिर हुआ ट्रांसफर, सूची में इन अफसरों के हैं नाम

4 months ago
51

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से आईएएस- आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं. ये त्वरित कार्रवाई कवर्धा में हुई आगजनी की हिंसक घटना के बाद हुई है. सरकार ने एक जिले का कलेक्टर सहित दो जिलों के एसपी को बदलते हुए कुल 6 अफसरों का ट्रांसफर किया है.

तुरंत लिया एक्शन 

कलेक्टर-एसपी की कांफ्रेस के बाद विष्णु सरकार एक्शन मोड में आ गई है. कमज़ोर परफॉर्मेंस वाले एसपी-कलेक्टर के ट्रांसफर की बन रही सूची की चर्चा के बीच सरकार को कुछ आईएएस-आईपीएस अफसरों के फेरबदल के लिए त्वरित एक्शन लेना पड़ गया.

इन IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल 

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आईएएस अफसरों की जो ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है उनमें तीन अफसरों के नाम हैं. कबीरधाम के कलेक्टर जन्मेजय महोबे को नागरिक आपूर्ति निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है.  इस पद से आईएएस अफसर केडी कुंजाम को मुक्त कर दिया गया है.

इन IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर 

बलरामपुर के एसपी राजेश कुमार अग्रवाल को कबीरधाम का एसपी बनाया गया है. यहां के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव को सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पुलिस मुख्यालय रायपुर भेजा गया है. बीजापुर जिले के एडिशनल एसपी बैकर वैभव रमनलाल को बलरामपुर-रामानुजगंज का एसपी बनाया गया है.

Social Share

Advertisement