• Chhattisgarh
  • ‘पूरे देश के नेता लग जाए फिर भी इस सीट पर नहीं मिलेगी जीत’, पूर्व मंत्री का कांग्रेस को चैलेंज, कहा- कमल ही खिलेगा

‘पूरे देश के नेता लग जाए फिर भी इस सीट पर नहीं मिलेगी जीत’, पूर्व मंत्री का कांग्रेस को चैलेंज, कहा- कमल ही खिलेगा

4 months ago
21

रायपुर: छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का गढ़ है। यह सीट उन्ही के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है। बृजमोहन अग्रवाल ने 2023 में लगातार 8वीं बार इस सीट पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। अब बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को चुनौती दी है। दरअसल, कांग्रेस इस सीट पर चुनाव जीतने के लिए रणनीति बना रही है।

बीजेपी की तरफ से कई दावेदार

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी की तरफ से कई दावेदार हैं। माना जा रहा है कि बीजेपी यहां ब्रजमोहन अग्रवाल की पसंद के उम्मीदवार को टिकट दे सकती है। हाल ही में बृजमोहन अग्रवाल ने इस सीट पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने बीजेपी की जिताने की अपील की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि यह केवल एक सीट नहीं बल्कि मेरा घर है।

कांग्रेस ने ब्रजमोहन को लेकर दिखाई उदारता

बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने बृजमोहन अग्रवालका बचाव किया था। कांग्रेस के की नेताओं ने कहा था कि ब्रजमोहन अग्रवाल के साथ गलत हुआ है। पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने तो यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस इस बार ब्रजमोहन अग्रवाल से पूछकर अपना उम्मीदवार उतारेगी।

Social Share

Advertisement