- Home
- Chhattisgarh
- रक्षाबंधन के पहले बहनों के खाते में आएगी इतनी रकम, सरकार आज दे रही है तोहफा
रक्षाबंधन के पहले बहनों के खाते में आएगी इतनी रकम, सरकार आज दे रही है तोहफा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन के पहले तोहफा देने जा रही है.आज गुरुवार को प्रदेश की महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की छठें क़िस्त की राशि भेजी जाएगी. प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में आज सीएम का एक कार्यक्रम होगा. यहीं से वे महिलाओं को तोहफा देंगे. इतना ही नहीं आज महतारी वंदन ऐप की भी लॉन्चिंग होगी. ऐप के माध्यम से प्रति माह भुगतान व भुगतान किए गए बैंक खाते की जानकारी होगी.
बस्तर में होगा सम्मेलन
छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है. इसके तहत प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में हर महीनें एक हज़ार रुपये सरकार भेज रही है. अब इस योजना की छठीं क़िस्त जारी होनी है. रक्षाबंधन के पहले सीएम साय बस्तर से इस किश्त को जारी करेंगे.
आज महतारी वंदन योजना के हितग्राही की असामयिक मृत्यु की भी जानकारी प्राप्त होगी. महतारी वंदन ऐप की भी लॉन्चिंग होगी. ऐप के माध्यम से प्रति माह भुगतान व भुगतान किए गए बैंक खाते की जानकारी मिलेगी. महतारी बंधन योजना के हितग्राही की असामयिक मृत्यु की भी जानकारी प्राप्त होगी. बताया जा रहा है कि सीएम साय जगदलपुर के महिला सम्मेलन समारोह में कई घोषणाएं भी करेंगे.
इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में राज्य सरकार की ओर से हर महीने एक हजार रुपए की राशि पहुंच रही है. अब छठवीं क़िस्त को लेकर महिलाएं बहुत खुश हैं.