• Chhattisgarh
  • कांग्रेस के विधानसभा घेराव का प्रभाव, 24 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

कांग्रेस के विधानसभा घेराव का प्रभाव, 24 जुलाई को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

6 months ago
34

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई से विधानसभा सत्र जारी है. विपक्ष की कांग्रेस पार्टी कल बुधवार यानी सत्र के तीसरे दिन 24 जुलाई को विधानसभा घेराव करने जा रही है. इसके चलते पंडरी से विधानसभा के रूट पर स्थित सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस के विधानसभा घेराव के रूट मैप जारी करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी कॉलेज और स्कूलों को वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए आदेश जारी किया है. इस रूट के पड़ने वाली शिक्षा संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस ली जाएगी.

दरअसल, इस रूट पर भारी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे, जिससे इस रास्तों से स्कूल या कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को भारी ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है.

देखिए आदेश की कॉपी:

Social Share

Advertisement