- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने उठाएं प्रभावी कदम, सुझावों पर अमल करने के निर्देश – मो.अकबर ने कहा
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने उठाएं प्रभावी कदम, सुझावों पर अमल करने के निर्देश – मो.अकबर ने कहा
रायपुर 11 सितंबर 2020 / छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की वर्चुअल बैठक गुरुवार को परिवहन मंत्री मो. अकबर की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में हुई। मंत्री मो.अकबर ने परिषद की ओर से परिवहन, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा, पुलिस, नगरीय प्रशासन, पर्यटन विभाग सहित अन्य निर्धारित एजेण्डों की समीक्षा की। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात जागरुकता को बढ़ावा देने के साथ परिवहन व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अरुण बोरा, कुलदीप जुनेजा शिशुपाल सिंह सोरी सहित परिषद के प्रतिनिधि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस दौरान गृहमंत्री साहू सहित विधायकों और सदस्यों के सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को मंत्री मो. अकबर ने दिए।
सड़क बनाते समय अनावश्यक मोड़ न बनाएं
सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में गृहमंत्री साहू के सुझाव पर मो.अकबर ने सड़क निर्माण के दौरान सड़कों में अनावश्यक मोड़ नहीं रखने, सड़क सीधी बनाते हुए प्रभावितों को मुआवजा देने के निर्देश दिए। ताकि मोड़ की वजह से सड़कों पर दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। उन्होंने नगरीय निकाय, नगर पंचायत अंतर्गत सड़कों में बंद स्ट्रीट लाइटों की निरन्तर जांच कर बंद लाइटों को चालू कर पर्याप्त रोशनी रखने, वाहनों की तेज गति को नियंत्रित करने स्पीड गवर्नर लगाने की दिशा में कार्यवाही करने, नशापान और सड़क पर स्टंट करके वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने, चौक के पूर्व चारों ओर की सड़कों में नियमानुसार ब्रेकर बनाने और मुख्य मार्ग से आकर जुड़ने वाली ग्रामीण या अन्य उपनगरीय सड़कों को जंक्शन वाले स्थान पर दुर्घटनाओं को रोकने और व्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिए।
कण्डम वाहनों के परिचालन पर लगे रोक और हो आवश्यक कार्यवाही
गृहमंत्री के सुझाव पर परिवहन मंत्री ने कण्डम वाहनों के परिचालन पर रोक और आवश्यक कार्यवाही की बात कहीं। उन्होंने सड़क किनारे वाहनों के पार्किंग, गैरेज में सुधार के लिए आने वाले वाहनों की बेतरतीब पार्किंग, यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बिठाए जाने पर कड़ी कार्यवाही के सुझाव पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। गृह मंत्री साहू ने इस दौरान कहा कि सड़क पर यातायात का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पूर्व में डीएसपी व टीआई रैंक के अधिकारियों को अधिकृत किया गया था, जिसे अब संशोधित कर एएसआई, एसआई स्तर के अधिकारियों को भी कार्यवाही करने के अधिकार दिया गया है।
विधायकों के सुझावों पर उचित कार्यवाही के निर्देश
मंत्री मो.अकबर ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध ई-चालान की कार्यवाही को सही बताते हुए विधायक वोरा के उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी लगाने, मुख्य मार्गों पर होर्डिंग हटाने और विधायक सोरी के सुझाव सड़क पर पशुओं से दुर्घटना, दुकानों के सामने नो पार्किंग में वाहन पार्किंग से होने वाली समस्या, विधायक जुनेजा के सुझाव पर भी उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला स्तरीय बैठक अनिवार्य रूप से कराए परिवहन मंत्री मो.अकबर ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक अनिवार्य रूप से समय पर कराने के निर्देश दिए।
परिवहन आयुक्त ने मंत्री को दी विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी
बैठक में परिवहन आयुक्त डॉ.कमलप्रीत सिंह ने मंत्री को विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। अध्यक्ष, अतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा और संयुक्त परिवहन आयुक्त संजय शर्मा ने परिषद की बैठक में विभागवार एजेण्डा की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन होने के साथ ही अनेक महत्वपूर्ण विभागीय पहल भी की गई है। दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए हैं। ब्लैक स्पॉट की पहचान व सुधार, ओवर लोडिंग वाहनों पर कार्यवाही, स्कूल बसों की जांच और कार्यवाही, नाबालिग विद्यार्थियों को वाहन चलाने से रोकने के प्रयास, पाठय पुस्तकों के माध्यम से विद्यार्थियों में यातायात के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने के अलावा अन्य जरूरी कदम उठाए गए हैं। इससे वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में जनवरी से अगस्त तक सड़क दुर्घटनाओं में 24.85 प्रतिशत तथा मृत्यु में 20.77 प्रतिशत की कमी आई है।
चेक पोस्ट से जुड़ी समस्याओं का किया जाएगा निराकरण
परिवहन मंत्री मो. अकबर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिला परिवहन अधिकारियों, चेक पोस्ट प्रभारियों और परिवहन उडनदस्ता प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान प्रभारियों से शासकीय वाहन, वाहन चालक, भवन, बिजली, कर्मचारी आदि से वन टू वन चर्चा और उनकी समस्याएं जानने के बाद परिवहन मंत्री ने यथासंभव निराकरण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट पर निरंतर कार्यवाही करें, आने वाले दिनों में इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे।
चेकपोस्ट पर डयूटी करने वाले पहनेंगे निर्धारित ड्रेस
परिवहन आयुक्त डॉ.कमलप्रीत सिंह ने कहा कि चेकपोस्ट पर जिनकी डयूटी लगी है वे निर्धारित ड्रेस में ही रहेंगे। अंबिकापुर, कोरबा, दुर्ग और बिलासपुर जिला प्रभारियों को कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश देते हुए कार्यवाही से प्राप्त राशि को शासन के खाते में 24 घण्टे के भीतर चालान के माध्यम से अनिवार्य रूप से जमा करने के निर्देश दिए। परिवहन आयुक्त ने ओवर लोडिंग की कार्यवाही में प्रगति लाने, सड़क सुरक्षा की दृष्टिकोण से यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित करने के अनुरोध पर समय रहते कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।