• breaking
  • Chhattisgarh
  • विधानसभा चुनाव के नतीजे कल होंगे घोषित, सुबह 7 बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम, CEO रीना बाबा ने ली प्रेस वार्ता

विधानसभा चुनाव के नतीजे कल होंगे घोषित, सुबह 7 बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम, CEO रीना बाबा ने ली प्रेस वार्ता

1 year ago
29

रायपुर, 02 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में कल मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित होंगे। इसे लेकर पूरे प्रदेश में निर्वाचन आयोग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तयारी में हैं। वोट की काउंटिंग को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने मतगणना की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि, सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। जिसके बाद 8 बजे से पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी। 8.30 बजे से ईवीएम की मतगणना शुरू होगी। वोट की काउंटिंग के लिए 90 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। 90 में से 6 सीटों पर 21 काउंटिंग टेबल और बाकी सीटों पर 14 काउंटिंग टेबल होगी। साथ ही सभी कर्मचारियों को स्ट्रांग रूम के अंदर मोबाइल या स्मार्ट वॉच ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है।

Social Share

Advertisement