- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ चुनाव, नाम वापसी का समय खत्म, 17 प्रत्याशियों ने नाम वापस लेकर कांग्रेस में प्रवेश किया
छत्तीसगढ़ चुनाव, नाम वापसी का समय खत्म, 17 प्रत्याशियों ने नाम वापस लेकर कांग्रेस में प्रवेश किया
रायपुर, 02 नवंबर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 2 नवंबर को नाम वापसी का आखिरी दिन था। इसका समय दोपहर 3 बजे खत्म हो चुका है। नामांकन के अंतिम दिन 30 अक्टूबर से अब तक यानी 3 दिन में कांग्रेस अपने 3 बागियों मनेंद्रगढ़ में डॉ. विनय जायसवाल, रामानुजगंज में बृहस्पत सिंह और प्रतापपुर में रामदेव जगते को मनाने में सफल रही है। वहीं भाजपा के हाथ खाली हैं।
रायपुर के दक्षिण विधानसभा से 17 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास के योगदान को देखकर उन्हें समर्थन देने का फैसला लिया है।
महापौर एजाज ढेबर ने कहा, 14 ने नाम वासस लिए. आठ को पहले से मना लिया गया था। इस प्रकार अब 25 प्रत्याशियों का समर्थन महंत जी को मिला है।
राम सुंदर दास ने सभी को कांग्रेस प्रवेश कराया। उन्होंने कहा, समर्थन से अभिभूत हूं. सबका समर्थन मिला है, सबका आभार प्रकट करता हूं।
आज से सभी कांग्रेस के लिए मेरे लिए काम करेंगे। इसका असर कांग्रेस पर पड़ेगा। जीत के विधानसभा जाऊंगा और समस्या का समाधान करूंगा। इसमें जाति भेद की बात नहीं है. मैं सबकी सेवा पहले भी किया हूं, अब भी करूंगा. जब योगी मठ से योगी सीएम बन सकता है तो मैं मठ से विधायक क्यों नहीं बन सकता।