• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश ने की ईवीएम से नोटा विकल्प हटाने की मांग

CM भूपेश ने की ईवीएम से नोटा विकल्प हटाने की मांग

1 year ago
24

CG Election 2023 : Demand to remove NOTA option from EVM | EVM से नोटा का विकल्प हटाने की मांग, CM भूपेश बघेल ने कहा- चुनाव परिणाम पर पड़ता है असर | Patrika News

रायपुर, 28 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आज कहा कि ईवीएम में नोटा ( नन अदर दैन एबव- इनमें से कोई नहीं) के विकल्प पर चुनाव आयोग को पुनर्विचार करना चाहिए । माना एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा कि वो इसलिए कह रहे हैं कि कई बार नोटा को अधिक मत मिल जाते हैं।

इससे चुनाव परिणाम पर असर पड़ता है। इसलिए नोटा या विकल्प नहीं होना चाहिए। उधर दो दिन पहले एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी पुन ईवीएम पर संदेह जताया है। 2008,और 2013,18 के चुनाव मेम कांग्रेस ने ईवीएम पर ही संदेह जताते हुए मतपत्र से चुनाव कराने की मांग करती रही है।

इतना ही नहीं पिछले चुनाव में रायपुर पश्चिम, बेमेतरा और अन्य विस क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने मतदान के बाद गणना की तिथि तक स्ट्रांग रूम के बाहर शामियाना लगाकर दिन रात निगरानी भी की थी।

Social Share

Advertisement