• breaking
  • Chhattisgarh
  • जोगी कांग्रेस की पांचवीं सूची जारी, इन उम्मीदवारों के नाम आए सामने

जोगी कांग्रेस की पांचवीं सूची जारी, इन उम्मीदवारों के नाम आए सामने

1 year ago
35

CG JCCJ Fifth List

रायपुर, 27 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ में JCC(J) ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी कर दी है। जिसमें कुल 14 उम्‍मीदवारों के नाम सामने आए है।

बता दें कि जोगी कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए पांच सूचियों के माध्‍यम से कुल 47 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है, जिसके दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जो 30 अक्टूबर तक चलेगी। वही पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया समाप्‍त हो गई है।

पांचवी सूची में ये नाम आए सामने

  1. पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन को बनाया प्रत्याशी
  2. भरतपुर सोनहत से सुखमति सिंह
  3. महेंद्रगढ़ से आदित्य राज डेविड
  4. भटगांव से सुनील गुप्ता
  5. रामानुजगंज से ज्ञानी सिंह
  6. लुण्ड्रा से इटाउर तिर्की
  7. सीतापुर से जेम्स टोप्पो
  8. पत्थलगांव से नेहरू लकड़ा
  9. रायगढ़ से मधु बाई किन्नर
  10. खरसिया से परिमल यादव
  11. धरमजयगढ़ से जोगेंद्र इक्का
  12. रामपुर से बाल मुकुंद राठिया
  13. तखतपुर से दिनेश कौशिक
  14. बिल्हा से नेहा भारती
Social Share

Advertisement