• breaking
  • Chhattisgarh
  • त्योहारी सीजन में बढ़ी प्याज की कीमत, राजधानी में बिक रही 60 रुपए प्रति किलो

त्योहारी सीजन में बढ़ी प्याज की कीमत, राजधानी में बिक रही 60 रुपए प्रति किलो

1 year ago
24

onion prices will be controlled government sold 36250 tonnes of buffer  onions in 12 states in three weeks mdn | Onion Price: प्याज की कीमतों में  लगेगी लगाम, सरकार ने तीन सप्ताह

रायपुर, 27 अक्टूबर 2023/ त्योहारी सीजन में प्लाज के दाम बढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर में जो प्याज एक हफ्ते पहले 35 रुपए प्रति किलो बिक रहा था।

अब उसके दाम 60 रुपए पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक बढ़े प्याज के दामों पर उनका घरेलू बजट बिगड़ रहा है।

इस वजह से बढ़े रेट

प्लाज का करोबार करने वाले व्यापारियों  का कहना है कि प्लाज की आवक राज्य में कम हो रही है। इसी के चलते रेट बढ़ गए हैं।

अगर हाल इसी तरह रहा तो आगे और भी रेट बढ़ेंगे। कई व्यापारियों का कहना है कि जहां से प्लाज की आवक हो रही है वहीं पर इसके दाम बढ़ गए हैं। जिससे कीमतें बढ़ी हैं।

बारिश के चलते प्याज की फसलें खराब

बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश के चलते प्याज की फसल भी खराब हुई है।

इसके साथ ही अब इसकी आवक कमजोर हो गई है। इसका असर ही कीमतों में देखने को मिल रहा है।

जमाखोरी से भा बढ़ रही कीमत

वहीं इस मामले पर प्याज के कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि त्योहारी सीजन प्याज की मांग काफी बढ़ गई है। साथ ही कई व्यापारी तो प्याज का स्टॉक भी जमा कर रहे हैं। जिससे इसकी कीमतों में उछाल है। वहीं आलू की कीमतों में अब बदलाव नहीं हुआ पहले की तरह आलू 25 रुपए किलो ही बिक रहा है।

आधी हुई प्याज की आवक

बीते सप्ताह तक रोजाना प्याज की 30 से 35 गाड़ियां आ रही थी, जो वर्तमान में 15 से 18 गाड़ियां हो गई है।

कारोबारियों का कहना है कि एक ओर आवक आधी हो गई है। वहीं प्याज की की मांग में जबरदस्त तेजी आ गई है।

इसे देखते हुए आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ सकती है।

थोक सब्जी व्यवसायी संघ अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, प्याज की आवक काफी कमजोर हो गई है और आने वाले दिनों में इसका असर कीमतों में और देखने को मिल सकती है।

प्याज की कीमतें और बढ़ सकती हैं।

Social Share

Advertisement