• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में टिकट को लेकर कांग्रेस में जगह-जगह विरोध

छत्तीसगढ़ में टिकट को लेकर कांग्रेस में जगह-जगह विरोध

1 year ago
22

Chhattisgarh Elections Congress May Deny Ticket To Two Dozen Incumbent Mlas And Two Ministers | Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में दो दर्जन विधायकों का टिकट काट सकती है कांग्रेस, दो ...

रायपुर, 21 अक्टूबर 2023/  छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण के बाद से लगातार विरोध का दौर शुरू हो गया है। विधानसभा स्तर तक विरोध करने से लेकर राजीव भवन पहुंच कर प्रदर्शन का दौर देखने को मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी ने अब तक 83 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। 18 विधायकों के टिकट कटे हैं। जिन विधायकों का टिकट कटा है वो विधायक और उनके समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

बता दें, कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद कई सीटों पर प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया है। ऐसे में पामगढ़ से रायपुर पहुंचे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के सामने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिए जाने का विरोध करते हुए गोरेलाल बर्मन को प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि, कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रदर्शन किया। पामगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट मिलने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। वहीं, प्रत्याशी बदलने की मांग की जा रही है, उनका कहना है कि, स्थानीय नेता को प्रत्याशी बनाया जाए। केवल गोरेलाल बर्मन के समर्थकों में ही नहीं, बल्कि शेषराज हरबंश को टिकट दिए, जाने से अनेक कांग्रेस नेताओं में भी रोष देखने को मिल रहा है।

वहीं, पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सालों से लगातार काम कर रहीं पूर्व लोकसभा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ स्व. परसराम भारद्वाज की बेटी रोमा परसराम भारद्वाज ने भी टिकट नहीं मिलने पर सोशल मीडिया में अपना दर्द बयां किया है। रोमा भारद्वाज ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, “टिकट उन्हीं को मिलता है, जिनके पास जुगाड़ होता है। बाकी सर्वे तो फसल का भी होता है, लेकिन बीमा नहीं मिलता।”

Social Share

Advertisement