- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में सराफा कारोबारियों पर IT का छापा : सदर बाजार की 2 दुकानों पर पहुंचे इनकम टैक्स के अफसर
रायपुर में सराफा कारोबारियों पर IT का छापा : सदर बाजार की 2 दुकानों पर पहुंचे इनकम टैक्स के अफसर
राजधानी रायपुर में इनकम टैक्स का छापा पड़ा है । यह कार्रवाई सराफा कारोबारी के ठिकानों में की जा रही है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक सदर बाजार के अरिहंत और राजधानी ज्वेलर्स दुकान पर IT के अफसर पहुंचे हैं। साथ ही उनके निवास में भी जांच जारी है।
गुरुवार की सुबह अचानक इन 2 दुकानों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। जहां 20 से ज्यादा अधिकारी इन दुकानों में दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। सराफा कारोबारियों की टैक्स रसीद और दुकान में हुए लेनदेन की डिटेल्स जांची जा रही है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े हैं अरिहंत के संचालक
खबर है कि चैंबर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा अरिहंत ज्वैलर्स के संचालक हैं। उत्तम गोलछा के रायपुर स्थित शैलेंद्र नगर निवास में भी आयकर की टीम ने छापेमारी की है। फिलहाल आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है। गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने राजधानी रायपुर के स्वर्ण भूमि कॉलोनी में रहने वाले स्टील कारोबारी के घर छापा मारा है। फिलहाल वहां पर कार्रवाई जारी है।आयकर विभाग की टीम कारोबारी के घर के साथ ही उसकी फैक्ट्री पर भी दबिश देकर दस्तावेज खंगाल रही है। इसके अलावा एक टीम ने ओडिशा में भी छापा मारा है। बताया जा रहा है कि वहां कारोबारी के पार्टनरों पर जांच चल रही है।
छत्तीसगढ़ के कुछ शहरों में आज सुबह से कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई जारी है। रायपुर, रायगढ़ में स्टील कारोबारी दोनों भाई अजय सिंघल और संजय सिंघल के घर इनकम टैक्स की टीम पहुंची है। इनके ऑफिस और घर में छापे की खबर मिल रही है।