• breaking
  • Chhattisgarh
  • टीएस सिंहदेव का करारा जवाब, बीजेपी ने मंथन का मौका दिया

टीएस सिंहदेव का करारा जवाब, बीजेपी ने मंथन का मौका दिया

1 year ago
21

अंबिकापुर, 15 अक्टूबर 2023/डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भाजपा नेताओं के टिकट वितरण को लेकर जो बयानबाजी हो रही है उसका करारा जबाव दिया है। टीएस ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन यानी 15 अक्टूबर को अपने 30 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है।

सूची जारी होने के बाद डिप्टी CM टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 85 उम्मीदवारों की घोषणा कांग्रेस से पहलेी की है। बीजेपी ने कांग्रेस को मंथन करने का मौका दे दिया था।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने पहले फेज में मंत्री और स्पीकर को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस की बची हुई सीटों की जल्द ही घोषणा की जाएगी। विधायकों के टिकट काटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 30 उम्मीदवारों में कई परिवर्तित नाम सामने आए हैं।

Social Share

Advertisement