• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर में केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर मां दुर्गा का भव्य पंडाल तैयार

रायपुर में केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर मां दुर्गा का भव्य पंडाल तैयार

1 year ago
40

दुर्गा पूजा :कटघर में केदारनाथ मंदिर की अनुकृति वाले पंडाल में विराजेंगी  मोतियों से सजी मां दुर्गा - Maa Durga Adorned With Pearls Will Be Seated In  The Pandal - Amar Ujala

रायपुर, 11 अक्टूबर 2023/ देशभर में 15 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। जो पूरे 9 दिनों तक रहेगा। इस अवसर पर राजधानी रायपुर में तैयारियों जोरों से चल रही है। अलग अलग स्थानों में भव्या दुर्गा पंडाल बनाया जा रहा है। वहीं राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित बिजली आफिस के पास केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। जो अब बेहद ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। देखने के लिए लोग यहां भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं।

इस पंडाल के कांन्सेप्ट को लेकर पंडाल समिति के अध्यक्ष सुनील गायकवाड़ बताया कि काफी समय से ऐसा विचार आया था। कुछ अलग करें फिर समिति के लोगों ने ये निर्णय लिया कि पंडाल केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर बनाया जाए। 30 ​फीट में बने इस पंडाल में केदारनाथ की मंदिर का स्वरूप दर्शाया गया है। इस पंडाल में मां दुर्गा विराजमान होंगी। यहां भगवान शिव भी माता के साथ विराजमान होंगे।

Social Share

Advertisement