• breaking
  • Chhattisgarh
  • फागुन मड़ई मेला में मुख्यमंत्री ने की दो बड़ी घोषणाएं, मां दंतेश्वरी के नाम पर होगा गीदम मेडिकल कालेज

फागुन मड़ई मेला में मुख्यमंत्री ने की दो बड़ी घोषणाएं, मां दंतेश्वरी के नाम पर होगा गीदम मेडिकल कालेज

2 years ago
78

दंतेवाड़ा, 09 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दंतेवाड़ा जिले में फागुन मड़ई मेला के समापन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो बड़ी घोषणाएं की है। सीएम की घाषणा के अनुसार गीदम में बनने वाले मेडिकल कालेज का नाम माता दंतेश्वरी के नाम पर होगा। साथ ही गीदम को नया अनुभाग बनने की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री ने इस बजट 2023-2024 में गीदम में मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की है। पत्रकार सुरक्षा कानून पर मुख्यमंत्री बोले- अभी विधानसभा सत्र बाकी है। डंकनी नदी पर रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, डंकनी नदी का सौंदर्यीकरण होने से दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए दूरदराज आने वाले इसका आनंद ले सकेंगे।

बस्तर दशहरा में मुरिया दरबार की तरह ही पहली बार दंतेवाड़ा में भी लगा दरबार जिसमें प्रदेश के मुखिया फागुन मेले में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 851 देवी-देवताओं की विदाई दी। विदाई में 51 रुपये और थाली, नारियल देकर विदाई दी गई। देवी-देवताओं की विदाई के बाद मुख्यमंत्री ने एनमडीसी के अधिकरियों के साथ बैठक की। इसके बाद सीएम बघेल दंतेवाड़ा से रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री का कारली हेलीपैड में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्यमंत्री सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी आईएएस जेपी मौर्य भी पहुंचे। हेलीपैड में बस्तर सांसद दीपक बैज, बविप्रा के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी,विधायक देवती महेंद्र कर्मा, विधायक चित्रकोट राजमन बेंज़ाम, क्रेडा के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, कांग्रेस जिला अध्यछ अवधेश गौतम इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा,कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी. कलेक्टर विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया।

Social Share

Advertisement