• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश ने भाजपा को गिनाए MSP के आंकड़ें, बीजेपी को बताया किसान विरोधी

CM भूपेश ने भाजपा को गिनाए MSP के आंकड़ें, बीजेपी को बताया किसान विरोधी

2 years ago
95

मुख्यमंत्री ने लगाए आरोप, कहा-विधानसभा के बिल पर सरकार से सवाल का गवर्नर को अधिकार नहीं | Governor is misusing his powers: Chief Minister Bhupesh Baghel made allegations, said - The ...

रायपुर, 07 फरवरी 2023/  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय बजट को सर्वसमावेशी बताने वाली भाजपा को आंकड़ों पर घेरा है। इस बार किसानों की आय बढ़ाने के दावों को लेकर है। मुख्यमंत्री ने कहा, आंकड़े दिखाते हैं किसान विरोधी भाजपा की नीयत। इससे भाजपा के कथित रूप से किसान हितैषी होने का दावा खोखला सिद्ध हो जाता है।

सीएम बघेल ने पिछले 18 साल का धान खरीदी का एमएसपी का आंकड़ा शेयर करते हुए बीजेपी को किसान विरोधी बताया है। उन्‍होंने कहा, भाजपा के शासन में केवल 55 प्रतिशत एमएसपी बढ़ा है, जबकि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान धान का न्यूनतम समर्थन 134 प्रतिशत तक बढ़ा। सीएम ने ट्वीट में कहा, इन आंकड़ों से भाजपा के कथित रूप से किसान हितैषी होने का दावा खोखला सिद्ध हो जाता है।

आँकड़े जो दिखाते हैं #किसान_विरोधी_भाजपा की नीयत

यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान वित्तीय वर्ष 2004-05 से 2013-14 के दौरान 9 वर्षों में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹560 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1310 प्रति क्विंटल किया गया। यह वृद्धि लगभग 134 प्रतिशत होती है।

दूसरी ओर भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2014-15 से 2022-23 तक 9 वर्षों में धान के समर्थन मूल्य में सिर्फ ₹730 की वृद्धि कर 2040 प्रति क्विंटल (सिर्फ 55 प्रतिशत वृद्धि) निर्धारित किया गया। जिससे भाजपा के कथित रूप से किसान हितैषी होने का दावा खोखला सिद्ध हो जाता है।

Social Share

Advertisement