• breaking
  • Chhattisgarh
  • भारत जोड़ो यात्रा की समापन रैली में शामिल होने श्रीनगर रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश, 23 विपक्षी दल भी होंगे शामिल

भारत जोड़ो यात्रा की समापन रैली में शामिल होने श्रीनगर रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश, 23 विपक्षी दल भी होंगे शामिल

2 years ago
114

भारत जोड़ो यात्रा में सेवा दे रही CG की वालेंटियर की टीम, गूंजा भूपेश बघेल और'' छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया'' का नारा - cg volunteer team serving in bharat jodo yatra ...

रायपुर, 29 जनवरी 2023/  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को श्रीनगर के लिए रवाना हो गए। उनको भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शामिल होना है। यात्रा के समापन पर सोमवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में एक बड़ी रैली होनी है। इसमें सभी 23 विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया गया है।

रायपुर हवाई अड्‌डे पर पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, सात सितम्बर से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का कल समापन हो रहा है। पूरे देश भर के नेता श्रीनगर पहुंच रहे हैं। मैं भी उसमें शामिल होने जा रहा हूं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के और भी कई नेता श्रीनगर पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, सांसद फूलोदेवी नेताम, विधायक देवेंद्र यादव सहित कई नेता भारत जोड़ो यात्रा के लिए श्रीनगर पहुंचे हुए हैं।

राहुल गांधी ने सात सितम्बर 2022 को तमिलनाडू के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी। उस दिन की जनसभा में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद थे। पहले दिन बघेल और तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा था। तमिलनाडू से केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश होते हुए जम्मू-कश्मीर तक इस यात्रा को पहुंचने में पांच महीने लगे हैं।

Social Share

Advertisement