• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में ED की छापेमारी पर बोले CM बघेल – कुछ होना नहीं है, परेशान कर रहे; चुनाव तक रहेगी ईडी की टीम

छत्तीसगढ़ में ED की छापेमारी पर बोले CM बघेल – कुछ होना नहीं है, परेशान कर रहे; चुनाव तक रहेगी ईडी की टीम

2 years ago
63

ED के छापे पर CM बघेल ने कहा - जहां-जहां चुनाव होते हैं, वहां-वहां ईडी के पड़ते हैं छापे, सरकार को बदनाम करने की हो रही कोशिश - Lalluram Hindi news, हिंदी

रायपुर, 13 जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आइएएस, कारोबारियों और कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर कार्रवाई के बाद एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी और आयकर विभाग के छापे को लेकर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा, केंद्र के पास ईडी और आईटी जैसी एजेंसी ही हथियार है। भाजपा यहां लड़ नहीं पा रही है, इसलिए केंद्रीय एजेंसी का इस्‍तेमाल कर रही है। बीजेपी का काम सरकार को अस्थिर करना है। सीएम बघेल ने कहा, भाजपा छत्‍तीसगढ़ में लड़ नहीं पा रही है, और लगातार पदाधिकारी बदले जा रहे हैं। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत कोरबा रवाना होने से पहले मुख्‍यमंत्री बघेल ने रायपुर हेलीपैड में पत्रकारों से चर्चा में यह बातें कहीं।

मैंने पहले ही कहा था कि ये चुनाव तक रहेंगे यहीं, चुनाव करा के जाएंगे। प्रदेश में चिटफंड घोटाले में लोगों का हजार करोड़ डूबा है। उसकी जांच नहीं कर रहे, हमारी पहली सरकार है देश में जो चिटफंड कंपनी की संपत्तियों को जब्त कर लोगों को उनके रुपए लौटाने का काम कर रही है। मगर हजारों करोड़ है हम सिर्फ कुछ करोड़ ही लौटा पाए हैं। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग हुई है, ईडी जांच करे, क्यों नहीं करते हैं, ये राजनीति उद्देश्य से मोटिवेटेड होकर काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ED की जांच और छापों को लेकर कहा कि- मैं शुुरू से कह रहा हूं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा यहां लड़ नहीं पा रही है। लगातार बैठकें कर रहे हैं। यहां का प्रभारी बदल दिए, नेता प्रतिपक्ष बदल दिए, प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं। इनके पास अब एक यही हथियार है जिसके माध्यम में कार्रवाई करवा रहे हैं। ED के जरिए दुष्प्रचार करना, परेशान करना यही इनका काम है। इस पूरी कार्रवाई में होना- जाना तो कुछ नहीं है केवल परेशान करना है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- महाराष्ट्र में अब सेंट्रल एजेंसी की दबिश होती है क्या ? वहां जैसे ही सरकार बदली ताे जितनी भी सेंट्रल एजेंसी थी सब बोरिया बिस्तर बांध के निकल लिए हैं। अब चूंकि छतीसगढ़ में चुनाव है तो इस प्रकार से कर रहे हैं। इनका उद्देश्य यही है। पहले पं बंगाल में चला, फिर महाराष्ट्र में, कर्नाटक में चला। कुल मिलाकर स्थिर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास है जितना बदनाम कर सकते हैं बदनाम करो, ED के छापों से राजनेताओं को अफसर को डराने का काम किया जा रहा है।

आइएएस, कांग्रेस नेता और कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आइएएस, कारोबारियों और कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर कार्रवाई की है। ईडी की टीम शुक्रवार सुबह आइएएस अनबलगन पी के देवेंद्र नगर स्थित सरकारी आवास और भिलाई आवास पर पहुंची।

इसके साथ ही पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अग्नि चंद्राकर के रायपुर और महासमुंद के आवास पर पूछताछ चल रही है। अग्नि चंद्राकर जेल में बंद कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के ससुर हैं। इसके साथ ही कारोबारी स्वतंत्र जैन, विपुल पटेल सहित अन्य के ठिकानों पर भी ईडी की टीम पहुंची है।

 

Social Share

Advertisement