- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाएं जारी, छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10 जनवरी से होंगी शुरू
सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षाएं जारी, छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10 जनवरी से होंगी शुरू
रायपुर, 06 जनवरी 2023/ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की प्रायोगिक परीक्षाएं दो जनवरी से शुरू हो गई हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 10 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए गए है। सीबीएसई की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी करने के लिए कहा गया है। प्रायोगिक परीक्षा में छात्रों का प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन होगा। परीक्षाओं को लेकर कई तरह के नियम भी हैं, जिनका पालन करने के निर्देश मिले हैं।
इसके तहत स्कूल परिसर के अंदर कोरोना वायरस से संबंधित नियमों का पालन करना होगा। स्कूलों द्वारा 15-15 विद्यार्थियों के बैच में प्रायोगिक परीक्षा की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं को अलग-अलग बैच में कई सत्र में आयोजित किया जाए। एक दिन में अधिकतम तीन बैच की ही परीक्षाएं ली जा सकती हैं।14 फरवरी से पहले छात्रों के ग्रेड और अंक अपलोड करने के लिए कहा गया है। सीबीएसई ने स्कूलों को परीक्षा के लिए एक्सटर्नल की लिस्ट भेज दी है। स्कूल प्रबंधन अपनी सुविधा के अनुसार एक्सटर्नल से बातकर अपनी तिथि निर्धारित कर रहे हैं।
30 तक प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी करने के निर्देश
माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार बोर्ड के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं दस जनवरी से शुरू हो रही है, जिन्हें 30 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बोर्ड की तरफ से परिवीक्षक नियुक्त किए जाते हैं, उन्हीं की देख-रेख में छात्र प्रायोगिक परीक्षाएं देते हैं। स्कूल प्रबंधन अपने परिवीक्षक से बात करके विषय की तिथि को निर्धारित करते हैं। प्रायोगिक परीक्षा के अंक भी हो सकें तो उसी दिन अथवा दूसरे दिन तक अपलोड करना जरूरी होता है।
स्कूल अपनी सुविधा से लेते हैं प्री-बोर्ड परीक्षाएं
प्री-बोर्ड की परीक्षाएं स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार लेते हैं। बोर्ड की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया है कि फरवरी में प्री-बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न करनी है। स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार प्री-बोर्ड के लिए तिथि घोषित करते हैं। प्री-बोर्ड के लिए स्कूल प्रबंधन ही प्रश्न-पत्र सेट करता है।
सीबीएसई बोर्ड की 15 फरवरी और सीजी बोर्ड की एक मार्च से बोर्ड परीक्षाएं
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से फाइनल परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है, जो पांच अप्रैल तक चलेंगी। वहीं सीजी बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो रही हैं, जो 31 मार्च तक चलेंगी।