• breaking
  • Chhattisgarh
  • विदेश से छत्तीसगढ़ पहुंचे लोगों को किया जा रहा ट्रेस: सिंहदेव ने डॉक्टर्स को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

विदेश से छत्तीसगढ़ पहुंचे लोगों को किया जा रहा ट्रेस: सिंहदेव ने डॉक्टर्स को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

2 years ago
84

27 दिसंबर 2022/  प्रदेश में कोविड के आगामी संकट को भांपकर इसपर काम शुरू हो चुका है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इसकी जानकारी जारी की गई है। दूसरी तरफ दंतेवाड़ा के कलेक्टर ने कोविड के नए वेरिएंट को ध्यान में रखकर गाइडलाइन जारी की है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है।

CMO छत्तीसगढ़ की ओर से कहा गया है- अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वालों की सूची स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एकत्रित की जा रही है। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और स्वास्थ्यगत परेशानियों की जांच की जा रही है। टेस्टिंग संख्या बढ़ाने के लिए शासन ने RT-PCR और एंटीजन की 2 लाख अतिरिक्त किट खरीदी का निर्णय लिया है। अब रोजाना 5 हजार टेस्ट का लक्ष्य होगा।

दंतेवाड़ा कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन

दंतेवाड़ा के कलेक्टर ने कोविड-19 के नए वेरिएंन्ट ओमिक्रॉन बीएफ-7 से बचाव के लिए व्यवहार परिवर्तन और जन जागरूकता लाने गाइडलाइन जारी किया है। इसके तहत कहा गया है कि कोविड से मिलते जुलते लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार सांस लेने में समस्या, सिर दर्द होने पर कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं एवं तत्काल डॉक्टर से सम्पर्क करें।

कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जाए और पॉजिटिव केसों का इलाज किया जाए। संक्रमित व्यक्ति कोविड-19 के आइसोलेशन के नियमों का पालन करें। हाथ को साबुन पानी से बार-बार धोए या एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का उपयोग करें। छींकते और खांसते समय अपना मुंह और नाक रुमाल से ढकें। जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार ने अफसरों को निर्देशित किया है कि जिले के लोग सभी नियमों का पालन करें इसकी मॉनिटरिंग करें।

पिछले 24 घंटे में एक भी केस नहीं

26 दिसंबर की स्थिति में प्रदेश में एक भी कोरोना का नया संक्रमित मरीज नहीं मिला । 1399 सैंपल की जांच हुई । इस तरह से पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 0.00 है। प्रदेश के 26 जिलों में कोरोनावायरस का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है । दुर्ग में 1 और रायपुर में 7 सक्रिय मरीज है जिन की निगरानी प्रशासन रख रहा है।

Social Share

Advertisement