• breaking
  • Chhattisgarh
  • बीजापुर में अनियंत्रित बस दुर्घटनाग्रस्त, दो यात्रियों की मौके पर मौत, पांच घायल

बीजापुर में अनियंत्रित बस दुर्घटनाग्रस्त, दो यात्रियों की मौके पर मौत, पांच घायल

2 years ago
103

Bijapur News: बीजापुर में अनियंत्रित बस दुर्घटनाग्रस्त, दो यात्रियों की मौके पर मौत, पांच घायल

बीजापुर, 25 दिसंबर 2022/ छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार सुबह बांगापाल थाना से एक किमी दूरी पर रायपुर से बीजापुर जा रही कुशवाहा टैवेल्‍स (सीजी 17 kw-9055) की यात्री बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस यात्री बस में लगभग 15-20 यात्री सवार थे। सुबह हुई दुघर्टना में दो यात्री की मौके पर मौत हुई है। पांच यात्री घायल हुए है‌, जिसमें से तीन गंभीर यात्री को दंतेवाड़ा रेफर किया गया। दो का इलाज नेलसनार किया जा रहा है।

बांगापाल के थाना प्रभारी यादव ने बताया कि यह घटना नेशनल हाईवे 63 पर सुबह 4 बजे के लगभग हुई है। थाना में सूचना मिलने पर यात्रियों की मदद कर घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। दो यात्री जिनकी मौत हुई उनकी पहचान की जा रही है। थाना में मामले दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Social Share

Advertisement