• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ सरकार पहली बार विधानसभा में पेश करेगी ई बजट

छत्तीसगढ़ सरकार पहली बार विधानसभा में पेश करेगी ई बजट

2 years ago
105

chhattisgarh vidhan sabha budget session will start from 7 march due to up assembly election sdmp | 7 मार्च से शुरू होगा CG का बजट सत्र, यूपी चुनाव की वजह से हुआ

रायपुर, 15 दिसंबर 2022/  छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहली बार ई-बजट पेश करने की तैयारी चल रही है। विधायकों को विधानसभा में ही लैपटाप पर बजट की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। अब तक विधायकों को बजट की कापी उपलब्ध कराई जाती थी।

लैपटॉप पर MLA देख सकेंगे बजट की कॉपी

विधानसभा सचिवालय के आला अधिकारियों (E-Budget) ने बताया कि प्रदेश के सभी 90 विधायकों को सदन में बजट की कार्यवाही के लिए टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले विधानसभा में प्रश्न पूछने से लेकर जवाब तक की जानकारी के लिए विधायकों को लैपटाप उपलब्ध कराया गया है। यही नहीं, सत्र के दौरान सवाल लगाने की आनलाइन सुविधा भी शुरू की गई है।

वित्त विभाग ने तैयार किया है एप

ई-बजट के लिए वित्त विभाग की ओर से एक एप तैयार किया जा रहा है, जिसमें बजट से जुड़ी सभी जानकारी विधायकों को उपलब्ध होगी। इसके साथ ही विधानसभा में विधायकों की सीट पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे वह आसानी से जानकारी ले सकेंगे। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने विशेष सत्र में घोषणा की थी कि इस बार ई-बजट पेश किया जाएगा।

योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी आनलाइन मिलेगी

विधायकों को एप पर ही उनके क्षेत्र के लिए स्वीकृत बजट की जानकारी मिलने के साथ ही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को भी आनलाइन दिया जाएगा। किस मद में कितना पैसा आया है, विधायकों के क्षेत्र की पिछली योजनाओं में क्या प्रगति है, कहां रुकी है, इसकी जानकारी भी मिल जाएगी।

विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा (E-Budget) ने बताया कि ई-बजट से विधायकों को कई तरह की सुविधा होगी। अब तक बजट से जुड़ी पुस्तिका उपलब्ध कराई जाती थी। अब पीडीएफ फार्मेट में पूरा बजट उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही विधानसभा की वेबसाइट पर भी इसे अपलोड किया जाएगा, जिससे विधायक कहीं भी बजट के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Social Share

Advertisement