• breaking
  • Chhattisgarh
  • रफ्तार से भाग रही SUV उछलकर डिवाइडर पर गिरी; अस्पताल में घायलों का इलाज जारी

रफ्तार से भाग रही SUV उछलकर डिवाइडर पर गिरी; अस्पताल में घायलों का इलाज जारी

2 years ago
100

रायपुर, 07 नवंबर 2022/   सोमवार की सुबह रायपुर में सड़क हादसा हो गया। एक SUV पलटकर डिवाइडर पर जा गिरी। अंदर बैठे लोगों को चोट आई। स्थानीय राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया है। कोतवाली पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। गाड़ी का ऊपरी हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

ये हादसा रायपुर के कालीबाड़ी के पास हुआ। गुुरुकुल कॉलेज के ठीक सामने ये गाड़ी पलट गई। लोगों ने गाड़ी में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला। पुलिस पहुंचती इससे पहले ही घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया। गाड़ी का नंबर बीजापुर का है। घायलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

हादसे पर पहुुंची पुलिस की टीम ने बताया कि गाड़ी के ओवर स्पीड में होने का पता चला है। ये मोतीबाग की ओर से पचपेड़ी नाका की ओर जा रही थी तभी हादसा हुआ। गाड़ी को क्रेन से हटाया गया। पलटी हुई गाड़ी से निकला डीजल चुराने भी कुछ लोग पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने भगाया।

Social Share

Advertisement