• breaking
  • Chhattisgarh
  • IAS रानू साहू के मायके में ED का छापा, कई एसपी और कलेक्टर भी ED की रडार में

IAS रानू साहू के मायके में ED का छापा, कई एसपी और कलेक्टर भी ED की रडार में

2 years ago
88

ED के रडार पर पंजाब के अफसर, इस कमिश्नर से की दिल्ली में पूछताछ | Punjab officers on ED's radar, this commissioner questioned in Delhi | ED के रडार पर पंजाब के

रायपुर, 18 अक्टूबर 2022/ छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से सर्च ऑपरेशन चला रहे प्रवर्तन निदेशालय-ED ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। उसके टारगेट में रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू हैं। ED के अधिकारियों ने मंगलवार को साहू के मायके में दबिश दी है। सुबह पांच बजे पहुंचे अधिकारी गरियाबंद के पाण्डुका में कई घरों में जांच कर रहे हैं।

ED के 12 अधिकारियों की एक टीम ने सुबह 5 बजे पाण्डुका में गरियाबंद की जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू और कांग्रेस नेता शैलेंद्र साहू का दरवाजा खटखटाया। पहले तो परिवारवालों ने टीम को अंदर नहीं आने दिया, लेकिन कुछ देर बाद टीम घर के अंदर चली गई। उसके बाद से टीम वहां जांच कर रही है। लक्ष्मी साहू कलेक्टर रानू साहू की मां हैं। वहीं शैलेंद्र साहू उनके चचेरे भाई हैं।

ED की टीम वहां दस्तावेजों को खंगाल रही है। बताया जा रहा है, मैनपुर में एक 12 एकड़ के तालाब के भी इस परिवार के नाम होने की जानकारी सामने आई थी, क्योंकि इसकी प्रारंभिक रजिस्ट्री में परिवार का नाम था। इस एंगल पर भी जांच की जा रही है। छापे की कार्रवाई के लंबा चलने की आशंका जताई जा रही है।

ED की एक बड़े सर्च ऑपरेशन के तौर पर 11 अक्टूबर की सुबह प्रदेश के 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके केंद्र में कोयला ढुलाई से जुड़ा नेटवर्क था। एजेंसी ने रायपुर के अलावा कोरबा, रायगढ़, महासमुंद आदि जगहों पर ध्यान केंद्रित किया।

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू नहीं मिलीं तो उनका सरकारी बंगला सील कर दिया गया था। 12 अक्टूबर को रानू साहू ने रायगढ़ पहुंचकर ED के जांच अधिकारी को तलाशी के लिए आमंत्रित किया। बाद में उनके बंगले और रायगढ़ कलेक्ट्रेट की भी विस्तृत तलाशी ली गई है। वहां से ED की टीम लौट आई है।

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू हैदराबाद से लौटने के बाद अपने सरकारी लेटर हेड पर ED के जांच अधिकारी को पत्र लिखकर कहा था कि, वे जांच में सहयोग करेंगी। रानू साहू का कहना है, 10 अक्टूबर से वे अवकाश पर थीं। उनका हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहां उनका एक माइनर ऑपरेशन भी हुआ। अब वे रायगढ़ में आ गई हैं। वे पूर्ण पारदर्शिता से प्रशासनिक कार्य करती हैं। उन्होंने आश्वस्त किया था कि ED की जांच में उनकी ओर से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

ED की एक बड़ी टीम ने खनिज विभाग के संचालक IAS जेपी मौर्या, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर सहित कोयला और परिवहन कारोबार से जुड़े तमाम व्यापारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां छापा मारा था। इसके बाद मनी लांड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति मामले में समीर विश्नोई और 2 कोल कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी व सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया था। तीनों अभी रिमांड पर हैं।

भिलाई में छापा

भिलाई में ईडी की लगातार दबिश से रसूखदारों में खलबली मची हुई है। चौहान टाउन के पॉश कॉलोनी में आदिवासी विकास कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त माया वारयार के घर ईडी ने दबिश दी है, जहां कोल कॉरिडोर से जुड़े अहम दस्तावेजों की खोज की जा रही है

Social Share

Advertisement