• breaking
  • Chhattisgarh
  • CG में लंपी वायरस का संदिग्ध केस : एक मवेशी में लक्षण, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

CG में लंपी वायरस का संदिग्ध केस : एक मवेशी में लक्षण, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

2 years ago
91
मवेशी का ब्लड सैंपल लेते पशु चिकित्सक।

दुर्ग, 24 सितंबर 2022/  छत्तीसगढ़ में लंपी वायरस का खतरा बढ़ गया है। दुर्ग जिले में एक मवेशी में इसके लक्षण मिले हैं। जिसकी पुष्टि पशु विभाग के चिकित्सकों ने की है। अब उसका ब्लड सैंपल लेकर टेस्ट के लिए रायपुर भेजा गया है। इसके बाद सैंपल को भोपाल भेजा जाएगा।

उप संचालक, पशु चिकित्सा विभाग डॉ. एमके चावला का कहना है कि अब तक एक ही पशु में लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं। उसका ब्लड सैंपल रायपुर भेजा गया है। वहां से भोपाल भेजा जाएगा। लैब में जांच होने के बाद ही तय हो पाएगा कि संदिग्ध मवेशी में लंपी के वायरस है या नहीं। अभी तक एक भी पशु में इस वायरस के होने की पुष्टि नहीं हुई है। उसके अलावा 3 और मवेशियों के सैंपल भी भेजे गए हैं। उधर, कामधेनु विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और पशु चिकित्सक डॉ. एसके मैती ने कहा है कि जिले में कुछ और मवेशियों में भी इसके लक्षण मिले हैं।

लंपी वायरस के क्या हैं लक्षण

डॉ. एसके मैती के मुताबिक लंपी वायरस भेंड़ और बकरी में पाये जाने वाले वायरस का अपग्रेड रूप है। यह गाय और भैंस प्रजाति के जानवरों में ही होता है। इसमें जानवर को तेज बुखार आता है। शरीर में ढ़ेर सारी छोटी-छोटी गांठ दिखने लगती है। पैरों में सूजन आ जाता है। तेज दर्द के कारण जानवर चल नहीं पाता है। उसका खाना कम हो जाता है।

लंपी से बचाव के लिए ये सावधानी बरतें

डॉ. मैती ने बताया कि लंपी वायरस गाय भैंस के अलावा दूसरे जानवर या इंसान में नहीं फैलता है। इसलिए उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। मवेशियों में ये न फैले इसके लिए सबसे जरूरी है कि दूसरे राज्यों से मवेशियों को यहां न लाएं। एक जानवर का चारा दूसरा जानवर न खाए। मच्छर, मक्खियों से बचाव करें। एक जानवर की सुई दूसरे जानवर को कभी न लगाएं। इससे यह वायरस तेजी से एक से दूसरे में फैलता है।

Social Share

Advertisement