• breaking
  • News
  • ज्योर्तिमठ और द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 99 वर्ष की आयु में निधन

ज्योर्तिमठ और द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 99 वर्ष की आयु में निधन

2 years ago
143

SwmiSwaroopanand Opose Vasudevanand - Uttarakhand Haridwar Common Man Issues News - ज्योतिष और द्वारका-शारदा पीठ पर नहीं किया उत्तराधिकारी घोषित : स्वरूपानंद

जबलपुर, नरसिंहपुर, 11 सितंबर 2022/ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन हो गया है। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर स्थित झोतेश्वर परमहंसी गंगा आश्रम में रविवार दोपहर 3.30 बजे अंतिम सांस ली। वह 99 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हाल ही में 2 सितंबर को उन्होंने अपना 99 वां जन्मदिन मनाया था। वह द्वारका की शारदा पीठ और ज्योर्तिमठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य थे। शंकराचार्य ने राम मंदिर निर्माण के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। आजादी के आंदोलन में भी भाग लिया।

महज 19 साल की उम्र में ही वे क्रांतिकारी साधु के रूप में उभरे थे। स्‍वामी स्‍वामी स्‍वरूपानंद सरस्‍वती दो पीठों के शंकराचार्य थे। सनातन धर्म की रक्षा के लिए आजीवन वे संघर्षरत रहे।

 

Social Share

Advertisement