• breaking
  • News
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 665 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 20 सितंबर तक करें आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 665 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार 20 सितंबर तक करें आवेदन

2 years ago
302

SBI Recruitment 2022 Specialist Cadre Officer opportunity government job  SBI recruits 709 posts details azed | SBI Recruitment 2022: बैंक में सरकारी  नौकरी का शानदार अवसर, SBI ने निकाली 709 पदों पर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भर्ती के नोटिफिकेशन (SBI SO Recruitment) जारी किए हैं। नोटिफिकेशन​​​ के मुताबिक, कुल 665 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। उम्मीदवारों की नियुक्ति स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर होगी।

खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख : 31 अगस्त 2022

आवेदन की आखिरी तारीख : 20 सितंबर 2022

आयु सीमा

मैनेजर, डेप्यूटी मैनेजर, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, रिलेशनशिप मैनेजर – 35 साल

रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड), सेंट्रल ऑपरेशन टीम सपोर्ट, डेवलपमेंट मैनेजर- अधिकतम 40 साल

एएम- 32 साल

रिजनल हेड- 50 साल

सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर – 38 साल

आवेदन शुल्क

जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी : 750 रुपये

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी : निशुल्क

वैकेंसी डिटेल्स

मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस)- 1

सेंट्रल ऑपरेशन्स टीम-सपोर्ट- 2

प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर बिजनेस- 2

रिलेशनशिप मैनेजर- 335

इनवेस्टमेंट मैनेजर-52

सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर- 147

रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड- 37

रीजनल हेड- 12

कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव- 75

योग्यता

मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस)- एमबीए/पीजीडीएम और पांच साल का अनुभव।

सेंट्रल ऑपरेशन्स टीम-सपोर्ट- ग्रेजुएट और तीन साल का अनुभव।

प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर बिजनेस-एमबीए/पीजीडीएम और पांच साल का अनुभव।

रिलेशनशिप मैनेजर-ग्रेजुएट और तीन साल का अनुभव।

इनवेस्टमेंट मैनेजर-ग्रेजुएट और एनआईएसएम/सीडब्लूएम साथ में पांच साल का अनुभव।

सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर-ग्रेजुएट और 6 साल का अनुभव।

रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड- ग्रेजुएट और 8 साल का अनुभव।

रीजनल हेड- ग्रेजुएट और 12 साल का अनुभव।

कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव- ग्रेजुएट और ड्राइविंग लाइसेंस।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

Social Share

Advertisement