• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश बघेल ने की ST-SC सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक

CM भूपेश बघेल ने की ST-SC सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की समीक्षा बैठक

2 years ago
104

रायपुर, 25 अगस्त 2022/ आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सीएम की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम-1989 की राज्य स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,वनमंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम समेत कांग्रेस के विभिन्न क्षेत्रों के विधायकगण मौजूद रहें। बैठक में मुख्य रूप से ST-SC विस क्षेत्रों की समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गयी।

जानकारी के अनुसार बैठक में ST, SC वर्ग को विभिन्न प्रावधानों के तहत मिलने वाले लाभों और अधिनियम-1989 के अंतर्गत 2019, 2020 एवं 2021 में दर्ज प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की गई। इसके साथ ही अधिनियम-1989 के अंतर्गत 2019, 2020 एवं 2021 में स्वीकृत राहत राशि की भी समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को जिला स्तर और अनुविभाग स्तर पर समीक्षा बैठक समय पर करने के निर्देश दिए।

Social Share

Advertisement