- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- वफादार कुत्ता भिड़ गया हथियारबंद लुटेरों से, बचाई मालिक की जान
वफादार कुत्ता भिड़ गया हथियारबंद लुटेरों से, बचाई मालिक की जान
रायपुर, 23 अगस्त 2022/ कहते हैं कि जानवरों में कुत्ता सबसे ज्यादा वफादार होता है। कुत्ता अपने मालिक के साथ उस समय भी साथ देता है, जब संकट आने पर कभी-कभी अपने भी धोखा दे देते हैं। ऐसे ही एक वफादार कुत्ते का मामला सामने आया है। कुत्ते ने अपने मालिक की जान बचाने के लिए खुद की जान की बाजी लगा दी। मामला गंज थाना क्षेत्र के कुम्हार पारा क्षेत्र का है। यहां चार हथियार बंद लुटेरों ने एक शख्स के घर में घुसकर पत्नी, बच्ची पर हमला कर दिया। इस दौरान उस शख्स का कुत्ता लुटेरों से भिड़ गया। लुटेरे उससे बचने का प्रयास करते रहे, लेकिन जब तक लुटेरे भाग नहीं गए तब तक वह बचाने के प्रयास में जुटा रहा। अंत में कुत्ते ने हार नहीं मानी और लुटेरों को घर से खदेड़कर ही माना।
पीड़ित पंकज जोशी ने बताया कि सोमवार दरमियानी रात लगभग दो बजे उनके पालतू कुत्ते के भौंकने की आवाज आई। जिस पर पंकज ने उठकर दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही चार नकाबपोश बदमाश घर के अंदर प्रवेश कर गए। सभी के हाथ में चाकू और धारदार हथियार थे। नकाबपोश लुटेरों ने पंकज पर हमला कर दिया। इस दौरान मालिक की जान खतरे देख में उनका कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगा और लुटेरों से भिड़ गया। आवाज सुनकर उनकी पत्नी भी जग गई। और देखा कि पति प्रवेश जोशी पर कुछ नकाबपोश हमला कर रहे। पत्नी भी पति को बचाने नकाबपोशों को भिड़ गई। तभी 11 वर्षीय बेटी भी उठ गई। लुटेरों के हमले से तीनों को चोट आई। प्रार्थी ने शोर मचाना शुरू किया तो लुटेरे वहां से भाग निकले। सभी ने चेहरे पर पकड़ा बांध रखा था।
बिजली के खंभे के सहारे चढ़े लुटेरे :
पंकज अपने परिवार के साथ मकान के ऊपर वाले हिस्सा में रहते हैं। लुटेरे घर के बगल में लगे बिजली के खंभे के सहारे ऊपर तक पहुंचे थे। लूट की वारदात को अंजाम देने की नियम से वह घर में प्रवेश किए। मगर वह अपने इरादे में कामयाब नहीं हुए। प्रवेश के पालतू कुत्ते को आहट हो गई और वह भौंकना शुरू कर दिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस :
गंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात में सूचना मिलने के बाद प्रार्थी के घर टीम गई थी। मामले की जांच की जा रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।