• breaking
  • Chhattisgarh
  • प्रदेश में जन्माष्टमी पर ड्राई-डे घोषित, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

प्रदेश में जन्माष्टमी पर ड्राई-डे घोषित, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

2 years ago
104
Dry-day on Janmashtami in Chhattisgarh: Liquor shops closed tomorrow |  छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर ड्राइ-डे: शराब की दुकानें कल बंद रहेंगी,  कृष्णाष्टमी में जारी हुआ आदेश ...

रायपुर, 18 अगस्त 2022/ छत्तीसगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर ड्राई डे घोषित कर दिया गया है। यानी 19 अगस्त को प्रदेश भर में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शहरों की सीमा के भीतर स्लाटर हाउस और मांस बिक्री की दुकानों को भी बंद करने को कहा गया है।

वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने गुरुवार को ड्राई-डे और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने पशु वध गृह बंद रखने के संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया। इसमें कहा गया है, श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ पर नगरीय निकायों की सीमा में स्थित पशु वध गृह एवं मांस बिक्री दुकानें बंद रहेगी।

वहीं प्रदेश के जिलों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, क्लब आदि बंद रखे जाएंगे। जिला, संभाग और राज्य स्तरीय उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब के परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Social Share

Advertisement