• breaking
  • Chhattisgarh
  • कल से 4 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज : इस महीने के बचे हुए 14 दिनों में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

कल से 4 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज : इस महीने के बचे हुए 14 दिनों में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

2 years ago
113

Bank holidays bank to remain closed for 5 days in a row from after tomorrow 1 April to 5th - Business News India - Bank Holidays: कल से लगातार 5 दिन तक

नई दिल्ली, 17 अगस्त 2022/ बीते दिनों 15 अगस्त से पहले बैंकों में एक साथ कई छुट्टियां पड़ी थीं। वहीं 15 अगस्त पर भी बैंकों में कामकाज न होने की वजह से कई लोगों के बैंक से जुड़े काम अटक गए थे। अगर आपका भी कोई काम बैंक में अटका हुआ है तो आज ही इसे निपटा लें।

कल से फिर बैंको की 4 दिन की छुट्‌टियां शुरू हो रही हैं। इसके अलावा इस महीने के बचे 14 दिनों में बैंकों में 8 दिन काम नहीं होगा। हालांकि, ये छुट्टियां अलग अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग हैं। ऐसे में यहां देख लें कि आपके क्षेत्र में किस दिन बैंक बंद रहेंगे,। ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े।

तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे बैंक
18 जन्माष्टमी भुवनेश्वर, चेन्नई, कानपुर और लखनऊ
19 जन्माष्टमी

(श्रावण वाद-8)/ कृष्ण जयंती

अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर
20 श्री कृष्ण अष्टमी हैदराबाद
21 रविवार सभी जगह
27 चौथा शनिवार सभी जगह
28 रविवार सभी जगह
29 श्रीमंत शंकरदेव की तिथि गुवाहाटी
31 गणेश चतुर्थी अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलूरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी

 

गुवाहाटी में 27 से 29 अगस्त तक बैंक बंद

गुवाहाटी में 27 से 29 अगस्त तक लगातार 3 दिन कामकाज नहीं होगा। 27 को चौथा शनिवार, 28 रविवार और 29 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Social Share

Advertisement