• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री ने सरगुजा में सूखे से नुकसान का सर्वेक्षण करने को कहा; 3 जिलों में 65% तक कम बरसात

मुख्यमंत्री ने सरगुजा में सूखे से नुकसान का सर्वेक्षण करने को कहा; 3 जिलों में 65% तक कम बरसात

2 years ago
135

ध्रुवीकरण से भाजपा सत्ता में तो आ सकती है लेकिन देश को होगा नुकसान : सीएम  बघेल - BJP may come to power due to polarization but the country will  suffer CM Baghel

रायपुर/सरगुजा, 01 अगस्त 2022/ कम बरसात की वजह से सूखे के खतरे से जूझ रहे सरगुजा के जिलों में फसल नुकसान के सर्वेक्षण का निर्देश हुआ है। कांग्रेस विधायकों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को यह निर्देश जारी किया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्य सचिव अमिताभ जैन आज ही कलेक्टरों से चर्चा करने वाले हैं।

सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक बृहस्पत सिंह ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था। इस पत्र पर कुनकुरी विधायक यूडी मिंज और भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो के भी हस्ताक्षर हैं। इस पत्र में कहा गया कि सरगुजा संभाग के तीन जिलों बलरामपुर, जशपुर और अंबिकापुर में बहुत कम वर्षा हुई है। किसानों की फसल खेतों में ही सूख चुकी है। विधायकों ने तीनों जिलों को सूखा प्रभावित घोषित कर फसलों का मुआवजा देने की मांग की थी। उनकी मांग है कि गांवाें में रोजगार पैदा करने वाले और राहत पहुंचाने वाले काम भी शुरू कराए जाएं।

उनकी मांग के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा संभाग में कम वर्षा की वजह से होने वाले नुकसान के नजरी सर्वेक्षण का निर्देश दिया है। इस सर्वेक्षण के बाद फसलों को होने वाले नुकसान की एक शुरुआती तस्वीर सामने आएगी। सरकार कुछ तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित कर राहत कार्य शुरू कर सकती है।

सामान्य से 65% तक कम बरसात हुई है

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक एक जून से 31 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में 579.2 मिलीमीटर तक बरसात हो चुकी है। यह सामान्य औसत 569 मिमी से 2% अधिक है। इस बीच सरगुजा संभाग के तीन जिले सबसे सूखे रह गए हैं। अंबिकापुर में सामान्य औसत बरसात 645.9 मिमी से 65% कम पानी गिरा है। वहां इन दो महीनों में केवल 229.2 मिमी पानी गिरा है। जशपुर में 275.8 और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 207.4 मिमी पानी ही बरसा है। यह सामान्य से 63% कम है।

पांच और जिलों में हालात चिंताजनक

छत्तीसगढ़ के पांच और जिलों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। उसमें से सरगुजा संभाग के दो जिले कोरिया और सूरजपुर भी शामिल हैं। इन जिलों में 42 और 47% तक कम बरसात हुई है। बिलासपुर संभाग के कोरबा में 26% कम और दुर्ग संभाग के बेमेतरा में 25% कम बारिश है। रायपुर जिला भी इसी संकटग्रस्त जिले में है। यहां 32% तक कम पानी बरसा है। प्रदेश के 11 जिलों में सामान्य बरसात है। 8 जिलों में अधिक और एक जिले में बहुत अधिक पानी बरस चुका है।

Social Share

Advertisement