• breaking
  • Chhattisgarh
  • कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली चाय पत्ती का इस्तेमाल? इस सरल ट्रिक से पता लगाएं

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली चाय पत्ती का इस्तेमाल? इस सरल ट्रिक से पता लगाएं

2 years ago
112

सावधान : कहीं आप भी तो नहीं कर रहें नकली चाय पत्ती और काली मिर्च का इस्तेमाल,  ऐसे करें पता Caution if you are using fake tea leaves then check this -

28 जुलाई 2022/   चाय का नाम सुनते ही ताजगी का अहसास हो जाता है। एक प्याली चाय शरीर की थकान मिटा देती हैं। ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत एक कप चाय के साथ करते हैं। वैसे तो चाय एक तरह का मूड बूस्टर है। इसका एक घुट तनाव और फ्रेशनेस के लिए काफी है। अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं, तो आपको इसकी शुद्धता की पहचान करना आना चाहिए। दरअसल आजकल चाय की पत्ती में मिलावट होने लगी है। ऐसे में कैसे पता लगाएंगे कि आप जो चाय पी रहे हैं। वह शुद्ध पत्तियों से बनी है या नहीं। आज हम आपकी मदद करने जा रहे हैं। इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि असली चाय पत्ती की कैसे पहचान करें।

1. ठंडे पानी से चाय पत्ती की असल पहचान की जा सकती है। ऐसे में एक गिलास ठंडा पानी लें। इसमें दो चम्मच चाय पत्ती को मिलाएं। अगर 1 मिनट के बाद पानी में रंग निकले तो समझ जाएं चाय पत्ती मिलावटी है। यदि चाय पत्ती धीरे-धीरे रंग छोड़े तो असली है।

2. सबसे पहले एक कांच का बर्तन लें। उसमें चाय पत्ती और नींबू का रस डालें। यह देखें कि कौन-सा रंग छोड़ रहा है। यह नारंगी या दूसरा रंग छोड़े तो समझ जाएं कि ये नकली है। यदि हरा और येलो मिश्रित कलर दिखाई दें, तो समझे कि यह असली चाय पत्ती है।

3. टिश्यू पेपर से भी चाय पत्ती की मिलावट का पता लगाया जा सकता है। ऐसे में टिश्यू पेपर में दो चम्मच चाय पत्ती को रखें। इसमें पानी की कुछ बूंदें डालकर धूप में रखें। कुछ देर बाद टिश्यू पेपर को चाय पत्ती से हटाएं और देखें दाग है या नहीं। यदि दाग नजर आए तो समझ जाएं कि चाय पत्ती मिलावटी है।

Social Share

Advertisement