अब चलती ट्रेन में कार्ड से भुगतान कर बनवा सकेंगे टिकट, रेलवे ने शुरू की सर्विस
25 जुलाई 2022/ भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की है। अब यात्री चलती ट्रेन में टिकट बनवा सकते है। रेलवे के नए नियमों के मुताबिक यात्री ट्रेन में किराया या जुर्माना डेबिट कार्ड के जरिए भर सकेंगे। इस तकनीक को रेलवे बेहतर करने के लिए 4जी के जरिए जोड़ रहा है। अभी तक 2जी सिस्टम होने के कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
दरअसल पीओएस मशीनों में 2जी सिम लगे हैं। दूरदराज इलाकों में नेटवर्क की समस्या आती है। ऐसे में रेलवे ने अपने कर्मचारियों को हैंडहेड टर्मिनल में 4जी सिम लगाना शुरू कर दिया है। इसके बाद ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।
रेलवे बोर्ड के अनुसार देश में 36 हजार से ज्यादा ट्रेनों में टीटी को पॉइंट ऑफ सेल मशीन दी जा चुकी है। जिससे बिना टिकट यात्रा या स्लीपर टिकट लेकर एसी में सफर करने वालों से अतिरिक्त पैसे लेकर टिकट दिया जा सके। टीटी मशीनों के जरिए टिकट बनाकर किराए के बीच का अंतर निकालकर ऑनलाइन टिकट बना सकेंगे। पीओएस मशीन के अपग्रेड होने से कई फायदे है। इसका सबसे बड़ा फायदा उन यात्रियों को होगा। जिनके पास टिकट नहीं होता और जुर्माने के तौर पर नगद देना होता था।
मशीन के अपग्रेड हो जाने से यात्री अपने डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी और शताब्दी ट्रेन में रेलवे स्टाफ को नई मशीने दी जा चुकी है। अब एक्सप्रेस ट्रेनों के टीटी को ये मशीन दी जाएंगी।