• breaking
  • News
  • ‘भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान का निधन : क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े, नाक से खून बहा; अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा

‘भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान का निधन : क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े, नाक से खून बहा; अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा

2 years ago
164

bhabhi ji ghar par hai cast malkhan deepesh bhan passes away dvy | Deepesh  Bhan Death: भाभीजी घर पर हैं में मलखान का रोल निभाने वाले दीपेश भान का निधन,वायरल  हुआ आखिरी

 

 

मुंबई, 23 जुलाई 2022/  पॉपुलर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान सिंह यानी दीपेश भान का मुंबई में निधन हो गया है। दीपेश शनिवार सुबह क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे, उनकी नाक से खून बह रहा था। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार देर रात उन्होंने अपने शो की शूटिंग भी की थी। दीपेश फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव थे और शनिवार सुबह वो जिम से आने के बाद क्रिकेट खेलने गए थे।

शो के असिस्टेंट डायरेक्टर ने किया कंफर्म
एक्टर के निधन की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। साथ ही शो में टीका सिंह का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा, “हां, अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है।”

2019 में हुई थी एक्टर की शादी
दीपेश ने दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद सीधे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था। यहां से एक्टिंग का कोर्स पूरा करना के बाद दीपेश 2005 में मुंबई आ गए थे। शो में लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने वाले दीपेश भान असल में शादीशुदा थे। उनकी शादी मई 2019 में दिल्ली में हुई थी। जनवरी 2021 में दीपेश एक बच्चे के पिता बने थे।

कई कॉमेडी टीवी शोज में किया था काम
‘भाभी जी घर पर हैं’ शो से पहले दीपेश ने ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला,’ ‘एफआईआर’, बिंदास टीवी के ‘चैंप’ और ‘सुन यार चिल मार’ जैसे शो में काम किया था। 2007 में आई फिल्म ‘फालतू ऊटपटांग चटपटी कहानी’ में भी उन्होंने काम किया था। साथ ही वो आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी नजर आए थे।

Social Share

Advertisement